सुचना : किशन रैबिट फार्म्स - भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक्सपोर्ट कम्पनी । वापसी खरीद गारेन्टेड कोर्ट एग्रीमेन्ट के साथ ।

हमारे बारे में

किसान रैबिट फार्म्स भारत की अग्रणी रैबिट फ़ार्मिंग कम्पनी है जो पिछले 14 वर्षों से देश भर में रैबिट फ़ार्मिंग , ब्रीडिंग, स्टॉकिस्ट , ट्रेडर्स , होलसेलर और एक्सपोर्टर के रूप में कार्य कर रही है। किसान रैबिट फार्म्स किसानो को उच्च कोटि के पैरेंट रैबिट उपलब्ध कराती है । साथ ही साथ कम्पनी किसानों को खरगोश पालन का प्रशिक्षण और समय समय पर मार्गदर्शन प्रदान करती है । किसान रैबिट फार्म विगत 14 वर्षों से देश की नम्बर 1 रैबिट फ़ार्मिंग कम्पनी है जो अपने द्वारा शुरू कराए गए फार्मो के साथ साथ देशभर में सभी किसानों जो खरगोश पालन के व्यवसाय से जुड़े है, को खरगोशों की बिक्री के लिए बाज़ार उपलब्ध कराती है । किसान रैबिट फार्म्स पहले से तय रेट पर एग्रीमेंट के साथ अपने सभी खरगोश पालक किसानों के सभी फार्मो पर तैयार खरगोशों को खरीदती है जिससे खरगोश पालक किसानो को बाज़ार ढूंढने और बाजार के भाव मे उतार चढ़ाव के जोखिम से मुक्ति मिलती है क्योंकि किसान रैबिट फार्म्स अपने सभी खरगोश पालक किसानों को खरगोश फार्म शुरू करते समय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देते है । किसान रैबिट फार्म पिछले 14 वर्षों से अपने सभी किसानों को देश मे सबसे ज्यादा भाव देने का रिकार्ड रखती है ।

नोट: MSME Approved | Ministry of Agriculture & Farmers' Welfare Approved | Ministry of Commerce and Industry Approved |ICAR